Friday 2 September 2011

राजनीतिक जागरूकता और युवा पीढी़


पहली बार लोहरदगा में राजनीति और युवाओं के संदर्भ में आयोजित की गई निर्णायक बहस
राजनीतिक जागरूकता और युवा पीढी़
में आपको सादर आमंत्रित करते हैं।

जिसमें‍ विशिष्टि वक्‍ता हैं श्री विधायक कमल किशोर भागत, श्री सधनू भगत पूर्व राज्‍य मंत्री,  श्री प्रवीण सिंह केन्द्रिय महासचिव जेवीएम, श्री सुखदेव भगत पूर्व विधायक, श्री सीता राम शर्मा वरिष्‍ठ भाजपा कार्यकर्ता, प्रो. लोहरा उरांव, प्रो. सूरा उरांव, श्री डॉ. कांजीव लोचन प्रोफेसर बीएस कॉलेज, श्री नीरज कुवँर माले सचिव, श्री धीरेन्‍द्र वि़द्यार्थी वरिष्‍ट पत्रकार, श्री दीपक मुखर्जी वरीय पत्रकार।

मंगलवार 13 सितम्‍बर 2011 को
सुबह 10:30 बजे
बलदेव साहू कॉलेज सभागार (रूम न. 21) लोहरदगा
                                                                                                                              ।...अभिषेक शास्‍त्री 

Sunday 27 March 2011

बाक्‍साइट और लोहरदगा : एक परिचर्चा


                

लोहरदगा में करीब नौ दशक से बाक्‍साइट का उद्योग चल रहा है. बाक्‍साइट की नगरी में बाक्‍साइट पर परिचर्चा का आयोजन पहली बार होने जा रहा है. आयोज‍क है बिगुल (बौद्धिक चेतना का शंखनाद) फोरम जो इसी बिषय के साथ बहस के मंच में अपनी कदम भी रख रहा है. बिषय है बाक्‍साइट और लोहरदगा स्थिति, आकलन और सम्‍भवना. बाक्‍साइट से लाल हो चुके इस शहर में उपरोक्‍त बिषय पर चर्चा बे‍हद आम है लेकिन बिषय पर आम बहस कि बात से हर कोई सहम सा जा रहा है. दरअसल नब्‍बे सालों में बाक्‍साइट के धूल कण ने सभी की आखों में इतनी परत जमा दी है कि सब कुछ साफ साफ नजर नहीं आता है. बाक्‍साइट के संबंध में बहुत कुछ है जिसकी परदेदारी है.......

हर शख्‍स कि निगाहें साजि‍शी, हर चेहरे का शरम महज एक वहम है.
हर लब कि खामोशी पर छिपा है राज, गहरे तक कुछ दबा है परदेदारी में है समाज...

बिषय पर बहस के नाम पर कई चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं.. बाक्‍साइट के धंधे में जो परोक्ष जुडे हैं वो तो सहमे हैं हीं और जो प्रत्‍यक्ष शामिल हैं वे सफेद हुए जा रहें हैं. पुरे नब्‍बे बरस तक बा‍रिश ने हर साल बाक्‍साइट के धूल कण धोए हैं.. बाक्‍साइट के पहाडों, सडकों और घर के छतों दिवारों  से बारिश ने लाल धूल को बहा कर शंख और कोयल नदी के सहारे ना जाने कहां ले जा कर प्रवाहित कर दिया है.. फिर भी इस बिषय पर बहस के नाम से हर काई भय कि आशंका से भर जारहा है. मानो गहरे खोद कर पुराना जख्‍म उभारने की बात हो रही हो.. बारिश ने भी कुछ बेईमानी की है, पानी में धुल कण बहे नही बल्कि और ज्‍यादा जम गए हैं.. खैर मेहनत ज्‍यादा हीं सही बिगुल ने शंखनाद कर दी है.... परिकल्‍पना और फैसले से खतरा उठा लिया है.. बिखरे स्‍वरों से सरगम साधने की कोशिश शुरू की है.......


  

बिगुल
(बौद्धिक चेतना का शंखनाद)

नौ दशकों में पहली बार लोहरदगा और बॉक्‍साइट के संदर्भ में आयोजित की गई निर्णायक बहस
बाक्‍साइट और लोहरदगा स्थिति, आकलन एवं सम्‍भवना

में आपको सादर आमंत्रित करते हैं

मुख्‍य वक्‍ता श्री रतन कुमार(भाप्रसे) माननीय उपायुक्‍त लोहरदगा, अन्‍य‍ विशिष्टि वक्‍ता हैं श्री प्रवीण सिंह केन्द्रिय महासचिव जेवीएम, श्री सुखदेव भगत पूर्व विधायक, श्री केके दवे उपमहाप्रबंधक हिंडाल्‍को, श्री डॉ. कांजीव लोचन प्रोफेसर बीएस कॉलेज, श्री अमरनाथ लकडा संयोजक कासा, श्रीमती शमीमा खातून लेक्‍चरर महिला कॉलेज ।

रविवार 3 अप्रैल 2011 को
सुबह 10 बजे
उर्सूलाईन कांवेंट हाई स्‍कूल सभागार लोहरदगा